हिसार,
कोरोना संकट के समय में योद्धा की तरह दिन रात जनसेवा में लगे तीन महिला सफाई कर्मचारी वीरवार को सेवानिवृत हुई । नगर निगम कार्यालय के सभागार में संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल व एसई रामजीलाल सहित अन्य कर्मचारियों ने फूल बरसाकर इन कर्मचारियों को विदाई दी और सुखद भविष्य की कामना की।
संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने कहा कि उर्मिला, लाली व संतोष तीनों 1993 से नगर निगम कार्यालय में अपने सेवाएं दे रही थी। कोरोना संकट के समय में योद्धा की तरह सफाई व्यवस्था बनाने में लगी रही।। तीनों के सुखद भविष्य की कामना करती हूं । एसई रामजीलाल ने कहा कि महिला सफाई कर्मचारी दिन रात जनसेवा में लगी रहती है। परिवार का भरण पोषण करने के साथ सफाई व्यवस्था शहर में बनाये रखा। एक चुनौती भरा कार्य होता है। हमारी इन सफाई कर्मचारी 1993 से इन चुनौती में हमेशा पास हुई और दृढता से अपने कार्य को किया है। तीनों सफाई कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान प्रवीण कुमार ने कहा कि उर्मिला, लाली और संतोष महिला सफाई कर्मचारी हमेशा पुरूषों से आगे रही है। इन्होंने अपने काम को हमेशा प्राथमिकता दी और ईमानदारी के साथ कार्य किया। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि इस कोरोना संकट के समय में वह सुरक्षित रहे। इस अवसर पर सुपरिटेंडेट कैलाश चंद्र, सीएसआई सुभाष सैनी, बिश्न कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य सफाई दरोगा व कर्मचारी मौजूद रहे।