गेहूं खरीद का 252 घंटों में भी भुगतान ना होने से किसान व आढ़ती दुखी
हिसार,
हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा पत्र नंबर 2020/6837 दिनांक 29-04-2020 को जारी कर आदेश दिया है कि अगर आढ़ती व किसान का कोई लेन देन है तो आढ़ती ई-खरीद पोर्टल पर उसकी वसूली को दर्ज करेंगे और आढ़ती इसके लिए उपलब्ध फॉर्म पर आढ़ती व किसान दोनों भरकर साइन करके मंडी बोर्ड में जमा कराना होगा व सीमांत राज्य की गेहूं खरीद के जो 22 अप्रैल होने के आदेश जो सरकार ने किए थे उसको भी सरकार ने लागू नहीं किया है। सरकार द्वारा नए-नए फरमान जारी करके आढ़ती व किसानों की दिक्कतें खड़ी करने में लगी हुई है, जबकि सरकार बार-बार अपने वायदों से मुकर कर आढ़ती व किसान को परेशान कर रही है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की सरकार गेहूं खरीद के लिए मंडियों में कम किसानों को बुलाने, गेहूं व सरसों की पूरी कटाई होने के बावजूद भी खरीद ना करने से पहले ही किसान दुखी है। जबकि गेहूं खरीद का भुगतान सरकारी खरीद एजेंसी द्वारा 252 घंटों में ना करने से किसान अपने परिवार का पालन पोषण करने व फसल की अगली बिजाई के लिए सामान खरीदने के लिए बेहद दुखी है। जबकि गेहूं व सरसों खरीद व उठान के लिए मंडी व सेंट्रो में पुख्ता प्रबंध सरकार द्वारा ना किए जाने से प्रदेश का किसान, आढ़ती व मजदूर सभी परेशान हैं। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान लूट रहा है और आढ़ती पीस रहा है। ना किसान को फसल के पूरे दाम मिल रहे हैं और गेहूं का उठान न होने के कारण बार-बार बारिश आने के कारण गेहूं मंडियों में भीग रही है। जिसके कारण सरकारी खरीद एजेंसियां गुणवत्ता जांच के नाम पर गेहूं व सरसों खरीदने में आना कानी कर रही है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने हरियाणा सरकार से अपील की है कि इस कोरोना महामारी को देखते हुए किसान की फसल की खरीद व भुगतान जल्द से जल्द करें और अनाज खरीद के मंडी व सेंटरों में पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करें, ताकि किसान जो दुखी है उसे राहत की सांस मिल सके।