हिसार

कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में ही रहे : बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम की तरफ से खाने के 1250 पैकेट भिजवाए गए

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि शहर के समाजसेवी धर्मपाल गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, इश्वर बंसल, अनुप गुप्ता, बनारसी, राधेश्या मायड, इंद्र बंसल, सजय बंलस, विनोद गोयल, देवराज मायड आदि के सहयोग से आज अग्रोहा धाम की तरफ से देवी भवन में भोग लगाकर व पुरी तरह सैनिटाइज करके 12 वां दिन 3400 पैकेट खाने के वितरण किए गए। देवी भवन मंदिर में भी हर रोज की तरह 10ः30 बजे से 2ः00 बजे तक 1250 खाने के पैकेट दिए गए। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रदेश वासियों से लॉकडाउन की उलंघना ना करते हुए। घरों में ही रहने की अपील की है। ताकि कोरोना वायरस से जल्द से जल्द मुक्ति पाई जा सके। जान है तो जहान है। खाना बनवाने व वितरण में प्रमूख समाज सेवी नन्द किशोर गोयन्का, एडवोकेट गोपीचन्द वर्मा, सुरेश मायड, प्रवीन केडिया, सुशील शर्मा, जय प्रकाश, बंटी गोयल, सोनू वर्मा, देवकी नन्द अग्रवाल, विनोद गुप्ता, केशव सिंगल, वेद प्रकाश बंसल, निरजन गोयल, कृष्ण खारिया, अशोक बंसल, जय प्रकाश अग्रवाल, सिवम गोयल, विजय शर्मा, सीतराम सिंगला, राजेश कुमार, सुभाष गुप्ता, दीपक अग्रवाल आदि व एक कदम जिन्दगी की ओर के सभी पदाधिकारी सेवा कार्य में लगे हुए है।

Related posts

ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों लोगों को रोटरी क्लब ने कंबल वितरित किए

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वास्थ्य विभाग की सलाह से ही सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज करें नागरिक

अवैध बसों पर नजरें इनायत करके दूसरे अवैध वाहनों के चालान काटने में व्यस्त आरटीए कार्यालय

Jeewan Aadhar Editor Desk