हिसार

लॉकडाउन में महिला पतंजलि योग समिति ने बनाये दस हजार मास्क : मुकेश

कोरोना योद्धाओं के साथ प्रवासी व जरूरतमंद लोगों को करवाये मुहैया

हिसार,
योग ऋषि स्वामी रामदेव की संस्था महिला पतंजलि योग समिति वैश्विक कोरोना संकट के समय कोरोना योद्धाओं और जनसेवा के लिए पिछले एक महीने से कपड़े के मास्क बना रही हैं। महिला समिति की महिला सदस्य अब तक 10 हजार मास्क बना चुकी हैं। मास्क निर्माण में महिला सदस्यों के साथ पुरूष सदस्यों ने भी अहम योगदान दिया है।
भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि महिला समिति की कार्यकर्ता अपने घरेलू कार्य के साथ साथ मास्क निर्माण का कार्य कर रही हैं। महिला कार्यकर्ता शारीरिक दूरी के साथ साथ लॉक डाउन के नियमों का पालन कर रही हैं। महिला कार्यकर्ता मास्क निर्माण कर कोरोना संकट के समय में जनसेवा का कार्य करने में निरंतर लगी हुई हैं। खादी व सूती कपड़े से मास्क बनाये जा रहे है और जिनको धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। खादी व सूती कड़े के प्रयोग से भारत सवाभिमान के स्वदेशी के अभियान को बल मिल रहा है।

मुकेश कुमार ने बताया कि पतंजलि संस्था ने नगर निगम मेयर गौतम सरदाना, नागरिक अस्पताल के सीएमओ, मीडिया कर्मियों, जिला उपायुक्त कार्यालय, लोक संपर्क कार्यालय, सभी शेल्टर होम में प्रवासी लोगों और शहर में सफाई करने वाले कोरोना योद्धाओं को मास्क भेंट किये हैं। उन्होंने कहा कि समिति का यह कार्य लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी जारी रहेगा, ताकि शहरवासी व कोरोना योद्धा सुरक्षित रहे। महिला समिति से कविता शाहपुर, कौशल्या सोनी, किरण जांगिड, सरोज बडाला, शीला कालीरावण, पूनम नैन, मुकेश लौरा, बाला वर्मा, ज्योति करेल, सुनीता, मीनू, कलावती, शालू वर्मा, मनु मलिक, बिमला जांगडा, दर्शना, सिलोचना, रेखा, ज्योति शर्मा, सुदेश शर्मा, सुदेश कपूर, सुशील कपूर, कौशल्या कपूर, पूजा गोस्वामी, सरोज नारंग, रैना साहिल, नरेंद्र, सुरजीत, अजीत, अनिल लाडवाल, रविंद्र, सतबीर, मांगेराम आदि मास्क बनाने में सहयोग कर रहे हैं।

Related posts

सड़क हादसे में 2 की मौत, मृतक थे फतेहाबाद कोर्ट के कर्मचारी

दुकान का कारीगर ही निकला आग लगाने वाला

बदनीयती से घर में घुसा तिलक..युवती के शोर मचाने पर भागा