हिसार

विदेशों में रहने वाले जिला के नागरिक वापसी के लिए सरकार की मदद चाहते हैं, तो प्रशासन को दें सूचना : उपायुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा है कि विदेशों में रहने वाले जिला के नागरिक यदि घर लौटने में सरकार की मदद चाहते हैं तो वे या उनके परिजन प्रशासन को फॉरन हिसार एट द रेट जीमेल डॉट कॉम ([email protected]) पर मेल के माध्यम से इसकी सूचना दे सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि पढ़ाई व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश गए जिला के वे नागरिक स्वयं से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां फॉरन हिसार एट द रेट जीमेल डॉट कॉम ([email protected]) पर भेज सकते हैं जो वापस घर लौटने में सरकार की मदद लेना चाहते हैं। ई-मेल पर आने वाले आवेदनों की सूची बनाकर प्रदेश सरकार को भिजवाई जाएगी ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 01662-231137 पर फोन भी किया जा सकता है।

Related posts

खतरनाक मोड़ पर आदमपुर, क्षेत्र में 100 नए कोरोना पॉजिटिव

हवन-यज्ञ कर व राशन वितरित कर मनाया मुख्यमंत्री मनोहरलाल का जन्मदिन

डीआरएम सुन रहे थे समस्या, स्थानीय अधिकारी शिकायतकर्ता पर भड़के