हिसार,
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा है कि विदेशों में रहने वाले जिला के नागरिक यदि घर लौटने में सरकार की मदद चाहते हैं तो वे या उनके परिजन प्रशासन को फॉरन हिसार एट द रेट जीमेल डॉट कॉम (foreignhisar@gmail.com) पर मेल के माध्यम से इसकी सूचना दे सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि पढ़ाई व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश गए जिला के वे नागरिक स्वयं से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां फॉरन हिसार एट द रेट जीमेल डॉट कॉम (foreignhisar@gmail.com) पर भेज सकते हैं जो वापस घर लौटने में सरकार की मदद लेना चाहते हैं। ई-मेल पर आने वाले आवेदनों की सूची बनाकर प्रदेश सरकार को भिजवाई जाएगी ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 01662-231137 पर फोन भी किया जा सकता है।