हिसार

उपायुक्त ने नागरिकों को लॉकडाउन अनुपालन की हिदायत दी

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन की अनुपालना करें और बिना किसी वाजिब कारण के अपने घरों से बाहर ना निकले। उपायुक्त डॉ. सोनी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान जिलावासियों के साथ-साथ विभिन्न शैल्टर होम्स में रहने वाले श्रमिकों का भी प्रशासन को भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों की सरकार अपने श्रमिकों को वापस ले जाने की व्यवस्था कर रही हैं, उन्हें प्रशासन द्वारा वापस भेजा जा रहा है। हिसार में रह रहे श्रमिक यदि अपने प्रदेशों को लौटना चाहते हैं तो वे 01662-231137 पर फोन करके वापस घर जाने की इच्छा दर्ज करवा सकते हैं। उनकी इच्छा के आधार पर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार द्वारा उनकी राज्य सरकारों से विमर्श करके उनके हित में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि जो श्रमिक अपने प्रदेशों को वापस नहीं जाना चाहते और यहीं रहकर कार्य करना चाहते हैं, उनके हित में 20 अप्रैल से औद्योगिक इकाइयों को पुन: चालू किया जा गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय व हरियाणा सरकार के आदेशानुसार अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में भी छूट का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है ताकि श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई श्रमिक यहां रहना चाहता है और उसे किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो वह उपरोक्त दूरभाष नंबर पर संपर्क करके बता सकता है।

Related posts

पूर्णाहुति के साथ पंचकुंडीय रुद्री महायज्ञ का समापन

पंचायत सदस्या का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

योगगुरु स्वामी रामदेव के केस में ट्रांसफर एप्लीकेशन खारिज, वकील खोवाल हुए पेश