हिसार

हिसार जिले में अब केवल दड़ौली निवासी युवक ही कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
हिसार जिले में अब केवल एक ही कोरोना पॉजिटिव केस बचा है। डीसी कॉलोनी निवासी नॉन कोविड घोषित बुजुर्ग के भाई ने कोरोना से जंग जीत ली है। व्यक्ति की लगातार दो बार रिपोर्ट निगेटिव आने पर विभाग ने उसे आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन कर दिया है।

इससे पहले शनिवार शाम को विभाग की तरफ से व्यक्ति को घर छोड़ने के लिए बस का प्रबंध किया गया था और उसी के जरिये सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उसे घर पहुंचाया गया। गौरतलब है कि 26 अप्रैल को डीसी कॉलोनी निवासी व्यक्ति की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद व्यक्ति के दो सैंपल और जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब फिलहाल दड़ौली वासी युवक ही कोरोना संक्रमित है।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. गोपाल सिंगल ने बताया डीसी कॉलोनी निवासी व्यक्ति की दो लगातार रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है।

Related posts

ग्रीन स्क्वेयर मार्केट में बने आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का मेयर गौतम सरदाना ने किया उद्घाटन

श्री राधेकृष्ण बड़ा मंदिर परिवार ने लिया हिसार व आसपास क्षेत्रों में 1 लाख पौधे लगाने का संकल्प

अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक लाया नयी योजना