हिसार

दिव्यांग केंद्र में ऋषिदेव जैन की पुण्यतिथि पर हुए 11 आंखों के आप्रेशन

हिसार,
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को ऋषिदेव जैन मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ऋषि देव जैन की 8वीं पुण्यतिथि पर आंखों के सफेद मोतियाबिंद के 11 आप्रेशन किये गये। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि डॉ. वासुदेव बंसल व डॉ. मैत्री कॉमन एवं उनकी सहयोगी टीम ने सभी आप्रेशन किये। इस अवसर पर केंद्र के सचिव सुरेन्द्र कुच्छल, ईश्वर गोयल बड़ोपलिया, विजेन्द्र जैन, ऋषिदेव जैन मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कृष्ण कुमार, सुशील मुनि जैन, राकेश कुमार जैन, संजय जैन, राजेश जैन, नीरज जैन लवकेश जैन, अंशुल जैन आदि भी उपस्थित रहे।
अग्रवाल ने बताया कि आगामी 23 अप्रैल को फकीरचंद-फतेहचंद मानव कल्याण समिति ट्रस्ट की ओर से स्व. चौधरी फतेहचंद की पुण्यतिथि पर आंखों का कैम्प लगाकर नि:शुल्क आप्रेशन किये जांएगे। कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति केंद्र में आकर अपना पंजीकरण करवा सकता है। केंद्र में आंखों की जांच व आप्रेशन के अलावा फिजियोथेरेपी, दंत चिकित्सा, सामान्य चकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, सिलाई प्रशिक्षण की सेवाएं भी दी जा रही हैं। उचित दर पर रक्त व मूत्र की जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। केंद्र में संचालित लाला देवीचंद ग्रोवर कृत्रिम अंग निर्माणशाला में निर्मित अंगों का नि:शुल्क वितरण किया जाता है।

Related posts

बेसहारा पशु ने ले ली चाचा—भतीजा की जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

एक्स वे कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज, चिटफंड की तर्ज पर काम करके ठगे 11 लाख रुपए

Jeewan Aadhar Editor Desk

हांसी में श्याम भक्तों से धक्का-मुक्की निंदनीय : गर्ग