सिरसा

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग ने तैयार की औषधीय किट

सिरसा,
आयुष विभाग द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में रह कर जन-सेवा करने वाले नगर-पालिका/नगर-परिषद के कर्मचारियों, पुलिस विभाग के कर्मचारियों, पंचायत विभाग के कर्मचारियों व जन-प्रतिनिधियों के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के उद्देश्य से औषधियों की विशेष किट तैयार की गई है। इसमें दस दिन की आयुर्वेदिक औषधियां है। आयुष विभाग द्वारा जिला में कार्यरत कर्मचारियों के लिए कुल 12098 किट संबंधित विभागों के अधिकारियों को संपूर्ण दिशा-निर्देशानुसार उपलब्ध करवा दी है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा प्रत्येक उपमंडल व खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है जो कि संबंधित विभागों के माध्यम से उनके कर्मचारियों तक औषधियां पहुंचवाने के लिए समन्वय स्थापित करेंगे तथा इस संबंध में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए खंड सिरसा/बड़ागुढा के लिए डा. राजकुमार, खंड डबवाली के लिए डा. लोकेश्वर दत्त, खंड ऐलनाबाद के लिए डा. शिव प्रकाश, खंड कालांवाली/ओढां के लिए डा. पूनम, खंड रानियां के लिए डा. गंगा विष्णु तथा खंड नाथूसरी चौपटा के लिए डा. पवन कुमार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा इस महामारी से बचने के लिए जन साधारण को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए उपाय बताए गए हैं। इस सलाह के अनुसार सभी को कोसे जल का सेवन करना चाहिए, ताजा व घर में बना सुपाचय भोजन करना चाहिए, भोजन में लहसुन, जीरा, धनिया इत्यादि का प्रयोग उचित मात्रा में करना चाहिए, दिन में एक/दो बार आधा चम्मच हल्दी दूध में मिला कर पीना चाहिए। इसके अतिरिक्त, सौठ, तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, पिप्पली का काढ़ा बना कर पीना चाहिए। इन विधियों से जन साधारण में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग, स्वयं की व सामुदायिक स्वचछता आदि नियमों का निरंतर रूप से पालन करें व लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक की सलाह आवश्य लें।

Related posts

तीसरी बार डा. दलबीर सैनी ने संभाला जिला समाज कल्याण अधिकारी का कार्यभार

Jeewan Aadhar Editor Desk

पहल : सामाजिक संस्थाएं तथा समाजसेवी बनें जरूरतमंदों का सहारा, जरूरतमंदों को भोजन व पीला रहे हैं चाय-पानी

नशा सौदागर : जितेंद्र और अमन 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

Jeewan Aadhar Editor Desk