हिसार

सब्जी मण्डी में किसानों व खरीदारों के लिए दोनों गेटों से आवाजाही सुनिश्चित हो : एसोसिएशन

एक ही गेट से आने-जाने से किसान, आढ़तियों व खरीदारों को हो रही भारी परेशानी : राड़ा

हिसार,
सब्जी मण्डी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान औमप्रकाश राड़ा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सब्जी मण्डी में जो किसान अपनी सब्जी लाते हैं उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ना ही तो उनका माल बिक पाता है और ना ही उन्हें अपनी सब्जियों के उचित दाम मिल पाते हैं और किसान अपनी सब्जियां गऊशाला में देने के लिए मजबूर हैं या फिर सब्जी मण्डी में अपनी सब्जियों को खराब होने के लिए दुकानों के अंदर रख कर चले जाते हैं। पूरी सब्जी मण्डी किसानों द्वारा लाई गई सब्जियों से भरी हुई है।
प्रधान औमप्रकाश राड़ा ने कहा कि सब्जी मण्डी से रेहड़ी वालों को अंदर दुकानों तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा जिससे लोडिंग में बहुत दिक्कत आ रही है। राड़ा ने बताया कि जिस दिन एसडीएम व कमीश्नर महोदय की मीटिंग सब्जी मण्डी में हुई थी उसमें यह फैसला लिया गया था कि सब्जी रिक्शा में खरीदार अपना सामान अपनी गाड़ी तक पहुंचा सकते हैं और सब्जी खरीदने वाले रेहड़ी या ऑटो जिनके पास परमिट है सुबह 4 से 9 बजे तक दोनों गेट से आवाजाही कर सकते हैं लेकिन उस दिन से अब तक एक गेट से आना व दूसरे गेट से जाना लगा हुआ है जिससे सब्जी मण्डी में भारी अव्यवस्था हो रही है। जबकि कल भी एसडीएम ने यह कहा था कि खरीदार दोनों गेट से आ-जा सकते हैं लेकिन आज भी बार-बार अनुरोध क बावजूद सब्जी मण्डी में से दुकानों तक रिक्शा व रेहड़ी को नहीं पहुंचने दिया जा रहा है और ना ही गेट नं 2 से खरीदारों को अंदर आने दिया जा रहा है। इससे किसान व आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
औमप्रकाश राड़ा ने मांग की है कि किसानों, आढ़तियों व खरीदारों की समस्या को देखते हुए एसडीएम के आदेशानुसार दोनों गेट से आवाजाही सुनिश्चित की जाए ताकि उन्हें परेशानी न हो और सब्जी समय से मण्डी और वहां से आगे शहर में भेजने के लिए पहुंच सके।

Related posts

28 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

चक्का जाम के प्रति रोडवेज कर्मियों में उत्साह

Jeewan Aadhar Editor Desk

इनेलो का बंद : हिसार में पहला एक घंटा रहा सफल, अधिकतर व्यापारी प्रतिष्ठान रहे बंद

Jeewan Aadhar Editor Desk