हिसार

जरूरतमंद को खाना वितरण के कार्य की सांसद सुभाष चन्द्रा ने की सराहना

हिसार,
राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चन्द्रा ने अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम की तरफ से कोरोना महामारी के कारण चल रहे खाने की सेवा की बारे में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग व अन्य पदाधिकारियों से बातचीत की। डा. सुभाष चन्द्रा ने कहा कि अग्रोहा धाम के पदाधिकारी व शहर की हमारे प्रतिनिधी कोरोना वायरस में जरूरतमंद को खाने वितरण करके सहरानीय कार्य कर रहे है। डा. सुभाष चन्द्रा ने कहा कि अग्रोहा धाम के नेतृत्व में पूरे देश में वैश्य समाज की संस्था जरूरत मंदद की मदंद करने में लगा हुआ है। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय र्कायकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि अग्रोहा धाम की तरफ से आज कोरोना महामारी में 2550 जरूरतमंद व्यक्तियों को खाने के पैकेट वितरण किए। धाम की तरफ से देवी भवन में 1150 खाने के पैकेट बाटे गए।
इस सेवा में प्रमुख समाजसेवी नन्द किशोर गोयन्का, बंटी गोयल, प्रवीन केडिया, विनोद गुप्ता, इन्द्र बंसल, धीरज कुमार, वेद बंसल, सिता राम सिंगल, सत्यपाल अग्रवाल, धमेन्द्र गोयल, राम चन्द्र सैनी, सुरेन्द्र बागड़ी, अतूल बागड़ी, आशू सलुजा, अमीत बंसल, केश सिंगला, दिनेश सैनी, सुधिर रौढार, सोनू वर्मा, सुरेश सिंगल, राजीव सिंगला, नरेश बंसल, निरजन गोयल, अनिष जैन, महेन्द्र शर्मा, रजत सौलकी, दिनेश गोयल, सतीश कुमार, तिलक कुमार, किशोरी लाल, रामनिवास, मंदीप सिंह के अलावा शहर में खाना वितरण का काम सेवा दारों द्वारा किया जा रहा है।

Related posts

अग्रोहा धाम में 13 को होगा भव्य होली मिलन समारोह का कार्यक्रम होगा : बजरंग गर्ग

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने जरुरतमंद लोगों में बांटी राशन सामग्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेक्टरों के विकास के लिए एक मंच पर आएगी सभी एसोसिएशन