हिसार

प्रिंटिंग प्रैस एसोसिएशन व भाई घन्हैया सेवा समिति निभा रही बेसहारा जानवरों को खाद्य सामग्री पहुंचाने की सेवा

हिसार,
प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन हिसार व भाई घन्हैया सेवा समिति हिसार बेजुबान जानवारों के लिए 24 मार्च से लगातार फल व उनके खाने की चीजों का इंतजाम करने में लगे हैं। इसी के तहत शहर के कई इलाकों में बंदरों को केले खिलाए गए व कुत्तों के लिए भी बिस्किट आदि दिए गए। भाई कन्हैया सेवा समिति प्रधान हरपाल सिंह दर्द व प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के प्रधान अनिल ढुल ने बताया कि लॉकडाऊन के दौरान इंसानों के घरों में कैद हो जाने व उन्हें खाने के लिए कुछ न मिलने के कारण बेजुबान जानवर भी भूखों मरने की कगार पर आ गए हैं इसलिए इनके लिए भी फल,चारे व खाद्य सामग्री इत्यादि की व्यवस्था करना हमारा फर्ज है। उन्होंने बताया कि इसी के चलते बंदरों को केले वितरित करने और शहर के लावारिस कुत्तों को बिस्किट आदि डालने का कार्यक्रम शुरू किया गया है जो आगे भी जारी रहेगा। हरियाणा रीति-रिवाज महिला मंच की सचिव व समाजसेविका भी जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। डॉक्टर बबली चाहर, तेजवीर चाहर व जितेंद्र कौर का आज विशेष सहयोग रहा।

Related posts

अपनी दिनचर्या व जीवनकाल में किसी जीव को कष्ट न दें : स्वामी कृष्णानंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

पेट्रोल—डीजल के रेट में हुई बढ़ोत्तरी, जानें हिसार में आज के रेट

एचएयू के बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय जबकि होम साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए 5291 विद्यार्थी देंगे प्रवेश परीक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk