हिसार

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में दाखिला प्रक्रिया शुरु

बीएससी ड्यूल डिग्री कोर्सों के लिए आवेदन आमंत्रित, 15 जून हैं फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरु कर दी है। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने मंगलवार को दाखिला प्रक्रिया के लिए स्थापित किए गए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया।
प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि ड्यूल डिग्री बीएससी (आनर्स) फिजिक्स – एमएससी (फिजिक्स), ड्यूल डिग्री बीएससी (आनर्स) कैमेस्ट्री – एमएससी (कैमस्ट्री), ड्यूल डिग्री बीएससी (आनर्स) मैथमैटिक्स – एमएससी (मैथमैटिक्स), ड्यूल डिग्री बीएससी (आनर्स) बायोटैक्नोलॉजी – एमएससी (बायोटैक्नोलॉजी), बीएससी (आनर्स)-कंप्यूटर (डाटा सांईस), बीएससी (आनर्स)-इकोनोमिक्स, बीएससी (आनर्स) साईकोलोजी तथा बैचलर ऑफ फिजियोथैरैपी में दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन पांच मई से विश्वविद्यालय के वेवसाइट www.gjust.ac.in पर उपलब्ध हो गए हैं। नेट बैंकिंग या डेबिट क्र्रेडिट कार्ड से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 15 जून है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून है। आवेदक की प्रार्थना पर कैटगरी में संशोधन 22 जून तक ऑनलाइन किया जा सकेगा। इसके लिए आवेदक ईमेल [email protected] पर संपर्क कर सकता है।
दाखिला प्रक्रिया के अन्य संबंधित जानकारियां जैसे प्रवेश परीक्षा की तिथियां, मैरिट लिस्ट का डिस्पले तथा काऊंसलिंग की तिथियों आदि की जानकारी कोविड-19 वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के अुनसार आवेदकों को विश्वविद्यालय की वेवसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।

Related posts

26 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आंगनवाड़ी नेता बोली : अपनी हद में रहें अधिकारी, समस्या न बढ़ाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk

अचानक गिरा मकान, पूरी हादसा CCTV कैमरों में कैद