हिसार,
अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट (एओआई) ने हिसार में निशुल्क वीडियो परामर्श सुविधा शुरू की है। ये संस्थान हिसार के अलावा भुवनेश्वर, कालीकट, कोयम्बटूर, हैदराबाद, जालंधर, जम्मू, लुधियाना, नागपुर और विजयवाड़ा में भी इस मुश्किल समय में ये सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो इंतजार नहीं कर सकती। इसके मरीजों को लगातार चिकित्सा सलाह की जरूरत होती है। कैंसर रोगियों के लाभ के लिए ही ये ऑनलाइन वीडियो परामर्श शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि कैंसर रोगियों की निरंतर देखभाल समय की आवश्यकता है। एओआई में प्रत्येक रोगी का स्वास्थ्य और कल्याण एक प्राथमिकता है और अपने मरीज़ों की देखभाल के लिए एओआई ने अपने विशषज्ञों द्वारा ये विडिओ परामर्श की सुविधा को आरम्भ किया है। यह पहल इस तालाबंदी के दौरान एक अस्पताल जाने की बाधाओं को दूर करती है और भारत में कहीं से भी मरीज वीडियो कंसलटेशन के माध्यम से कैंसर विशेषज्ञों की संस्थान की टीम से परामर्श कर सकते हैं। वीडियो कंसल्टेशन पाने हेतु मरीज www.americanonocology.com वेबसाइट पर भी क्लिक कर सकते है। सभी मरीज सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एओआई के प्रसिद्ध कैंसर विशषेज्ञों द्वारा इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।