हिसार

मास्क खरीदकर बीडीपीओ ने किया बिक्री केन्द्र का शुभारंभ

मंडी आदमपुर (अग्रवाल),
आदमपुर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के तहत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे मास्क व सैनिटाईजर की बिक्री केन्द्र का शुभारंभ हुआ। केन्द्र का शुभारंभ आदमपुर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज ने किया। एडीशनल मंडी में बनाये गये बिक्री केन्द्र अनेक लोगों ने मास्क व सैनिटाईजर खरीदे। भारद्वाज ने कहा कि कोरोना की इस महामारी के अंदर मास्क व सैनिटाईजर की अधिकत्तम कीमत व कमी से जो लोग परेशान थे अब यह सामान उन्हें कम कीमत पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने खुद मास्क खरीद कर बिक्री केन्द्र का शुभारंभ किया। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के खण्ड इंचार्ज राकेश ईश्रवाल ने बताया कि महिलाओं द्वारा तैयार ये मास्क रियुजनेवल है, जिससे धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। बार-बार लोगों को मास्क खरीदने की आवश्यता नहीं पड़ेगी। मास्क को बनाने के लिए महिलाओं ने साफ-सफाई व उसकी गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। इस मास्क बिक्री केन्द्र का संचालन लाडवी से निर्मला और खैरमपुर से गीता व सुमन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बड़े स्तर पर मास्क बनाने का कार्य कर रही है तथा साथ में सैनिटाईजर भी बना रही है।

Related posts

3 सांसद और कई नेता पहुंचे किसानों के आदमपुर धरने पर, किसान कल करेंगे बाजार बंद और रोड जाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

पीटीआई शिक्षकों को देखकर रेस्ट हाऊस छोड़कर भागे शिक्षा मंत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

8 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk