हिसार

आदमपुर : घर में घुसकर पड़ोसन ने पुत्र के साथ मिलकर फोड़ा सिर, मामला दर्ज

आदमपुर,
61 साल के बुजुर्ग की उसकी पड़ोसन और उसके बेटे ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी। बुजुर्ग के सिर और बाजू पर चोट आई है। पीड़ित को उसके बेटे ने आदमपुर अस्पताल में दाखिल करवाया जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया गया।

आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में चुली बागडियान निवासी 61 वर्षीय आत्माराम पेंटर ने आरोप लगाया कि 9 मई को सुबह करीब 7 बजे वह अपने घर पर था। इसी दौरान मोहित अपनी मां व 2 बहनों के साथ उसके घर में आया और गाली—ग्लौच करने लगा। गाली—ग्लौच से रोकने पर मोहित की मां—बहनें उससे हाथापाई करने लगी। इसी दौरान मोहित ने मेरे सिर पर बाजू पर डंडे से हमला कर दिया।

शोर सुनकर मौके पर पहुंचे मेरे बेटे संदीप ने बड़ी मुश्किल से हमलावरों के चुंगल से छुड़वाया। इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए वे मौके से चले गए। बाद में मेरे बेटे संदीप ने उसे नागरिक अस्पताल आदमपुर में दाखिल करवाया। वहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रैफर ​कर दिया। आदमपुर पुलिस ने पीड़ित आत्माराम की शिकायत पर धारा 452,506,323,34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Related posts

मार्केट कमेटी के सचिव का तबादला, चैयरमेन ने सीएम से मिलकर सचिव की कार्यप्रणाली पर उठाये थे सवाल

आदमपुर : उफ्फ..23 साल के युवक और 54 साल की महिला की कोरोना संक्रमण से मौत

मिट्टी-पानी जांच के बिना उचित फसल पैदावार नहीं: डॉ. एसके पाहुजा

Jeewan Aadhar Editor Desk