हिसार

अग्रोहा विकास ट्रस्ट की तरफ से सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

हिसार,
कोरोना महामारी में सफाई कर्मचारी जो सेवा कर रहे है नगरपालिका कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व सदस्यों को अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम की तरफ से महाराजा अग्रसेन जी की स्मृति चिन्ह, माला पहना कर व फूल बरसा कर सम्मानित किया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी में पूरा देश में लॉकडाउन होने के बाबजूद सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस से ना डरते हुए शहर को साफ सुथरा रखने में कोई कसर नहीं छोड रहे है। सफाई कर्मचारियों की सेवा सहरानीय है। श्री गर्ग कहा कि प्रदेश की जनता लॉकडाउन का पालना करते हुए बाजार व दुकाने में ज्यादा भीड़ ना करके सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। कोरोना जानलेवा बिमारी है हमें सबको एकजुट होकर कोरोना से लड़ने की जरूरत है। अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखेगे तो कोरोना वायरस बढ़ सकता है। हमें कोरोना को भगाना है और देश को बचाना है। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा विकास ट्रस्ट व शहर के समाजिक व्यक्तियों के सहयोग से जरूरत मंदद को 18 वां दिन खाने के पैकेट शहर में जगह-जगह 2650 पैकेट वितरण किए और देवी भवन में भी बार-बार सैनिटाइज करके जरूरत मदद को 950 खाने के पैकेट वाटे गए। इस मौके पर अग्रोहा धाम सरंक्षक नन्द किशोर गोयन्का, अक्षय मलिक टोयोटा, बलदेव ग्रोवर, हंस राज नारंग, कृष्ण खारियां, देवकी नन्द अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल, धीरज कुमर, पार्षद जगमोहन मित्तल, बंटी गोयल, प्रवीन केडिया, सुरेश सिंगला, निरजन गोयल, दौलत वर्मा, अनिष जैन, सिताराम सिंगला, सुरेन्द्र बागड़ी, राजेश शर्मा आदि प्रमुख समाजसेवी ने भाग लिया।v

Related posts

महलसरा में लगाया रक्तदान शिविर, युवाओं में दिखा जोश

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन, 31 युवाओं को मिला पद

Jeewan Aadhar Editor Desk

कल शाम से नहीं मिलेगी लाल परी, ठेके बंद रखने के निर्देश