हिसार

नमस्ते कहकर अभिवादन करना सर्वोतम : महेंद्र मलिक

हिसार,
विद्युत नगर के कम्युनिटी सेंटर में कोरोना योद्धाओं सफाई कर्मियों काो भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री महेंद्र सिंह मलिक ने योग सिखाया। महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि नमस्ते करना भारत की सनातन एवं वैदिक परंपरा है। कोरोना संक्रमण के भय से आज सारी दुनिया भारत की इस सनातन अभिवादन परंपरा को अपना रहा है। उन्होनंे सभी कोरोना योद्धाओं को योग सिखाया। भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी ईश आर्य के साथ मिलकर कोरोना योद्धाओं काो मास्क, साबुन व योग मार्गदर्शिका पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी वीरेंद्र बडाला,भार स्वाभिमान के जिला प्रभारी मुकेश कुमार ने मिलकर सफाई दरोगा गौरव, सफाई कर्मचारी सूरज, दीपक, लक्ष्मण, सुंदर, विशाल, मोना, सुभाष, शशि, सोनी, कमल, पूनम व पिंकी आदि को सम्मानित किया।

Related posts

सरकार के घुटने टिकवाकर दम लेंगी आशा वर्कर यूनियन : सीमा

स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्रों में मील का पत्थर सिद्घ होगी : उपायुक्त

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने शहीद ऊधमसिंह को श्रद्धांजलि दी