हिसार

चेयरमैन रणधीर सिंह धीरु ने लिया खरीद केंद्रों का जायजा

बरवाला,
मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बरवाला कमेटी के अधीन श्यामसुख, पाबड़ा व गांव हसनगढ़ में बने गेहूं के खरीद केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गांव श्यामसुख के खरीद केंद्र पर आढ़तियों व किसानों से उनकी कोई किसी प्रकार की समस्या के बारे में जाना तो आड़तियो ने गेहूं का उठान बारे बताया कि गेहूं के उठान में देरी हो रही है। इस पर चेयरमैन ने इस बारे खरीद एजेंसी वेयर हाउसिंग के डीएम से बात करके उसका निवारण करवाया। इसी प्रकार उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में खरीद केंद्रों पर बिजली, पानी, मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को भी जांचा जो कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से मिली। इस मौके पर उनके साथ मंडी सुपरवाइजर राममेहर, ऑक्शन रिकॉर्डर जयभगवान, संजीव कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर सुभाष कुंडू आदि उपस्थित थे।

Related posts

शिवरात्र पर जमकर बरसे बदरा, शहर में पानी ही पानी

ऋषिकेश में नेपाल के राजदूत रामप्रसाद सुबेदी से मिले सहजानंद सरस्वती

महलसरा में शहीद भगत सिंह युवा क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर