हिसार

राजकीय विद्यालय में कृमि मुक्ति दिवस पर छात्राओं को किया जागरूक

मंडी आदमपुर,(अग्रवाल):
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी आदमपुर में कृमि मुक्ति दिवस पर छठी कक्षा से 12वीं कक्षा की 400 छात्राओं को चबाकर खाने वाली विशेष कृमि नाशक गोली का वितरण किया गया। प्रवक्ता अशोक वशिष्ठ ने छात्राओं को पेट में कीड़े होने से होने वाले शारीरिक नुकसान के बारें में समझाया। उन्होंने बताया कि कुपोषण, रक्त की कमी, शारीरिक वृद्धि एवं विकास में रूकावट, बार-बार बीमार होना, जी-मचलना, मन नहीं लगना आदि अनेक समस्याएं पेट में कृमि होने के कारण उत्पन्न होती हैं। इनसे बचाव के लिए हमें आसपास सफाई रखना, जूते पहनना, खुले में शौच न करना, फल-सब्जियों को धोकर प्रयोग करना, भोजन से पहले हाथ धोना, बढऩे पर नाखूनों को नेल कटर से काटना आदि उपाय करने चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यालय की शेष छात्राओं को 17 फरवरी को गोली का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर प्राचार्य सुनील कुमार, डी.पी.ई. राजेंद्र, राजेश भारद्वाज, अनिल कुमार, राजेश जांगड़ा सहित स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।

Related posts

लगातार नमी वाला मौसम हो सकता फसलों के लिए नुकसानदायक

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : बारात में डीजे पर हुई कहासूनी और खाने से पहले चले लात—घूंसे और डंडे

संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों का धरना जारी