हिसार

1057 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फरमान से हजारों कर्मचारियों का रोजगार खतरे में : जयबीर दलाल

मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन ने शिक्षा मंत्री के नाम जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वान पर जिला कमेटी ने रमेश शर्मा की नेतृत्व में कर्मचारियों की मांगों बारे प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को प्रदेश के शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
यूनियन के जिला सचिव जयबीर दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में प्रदेश में 1057 सरकारी स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी किया है। इसके कारण करीब 1110 पार्ट टाईम कर्मचारियों, एजुसेट चौकीदार तथा मिड डे मिल वर्करों का रोजगार खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा दिए गए मांग पत्र में मर्ज किए जाने वाले 1057 स्कूलों में कार्यरत पार्ट टाईम स्वीपर, एजुसेट चौकीदार व मिड डे मिल वर्करों को दूसरे स्कूलों में समायोजित करने, पार्ट टाईम स्वीपर व एजुसेट चौकीदारों की सेवा के दौरान मृत्यु उपरांत तीन लाख रुपए के बीमा का भुगतान किया जाए, शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी पार्ट टाईम कर्मचारियों को नियमित किया जाए, सभी पार्ट टाईम कर्मचारियों की समय अवधि बढ़ा कर न्यूनतम वेतन 24 हजार लागू किया जाए, 2003 के बाद लगे सभी पार्ट टाईम कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची बनाई जाए, वर्ष में 10 माह की बजाय 12 माह का वेतन प्रत्येक माह 7 तारीख से पहले दिया जाए, महिला कर्मचारियों से रात को चौकीदारी नहीं करवाई जाए व इसको लेकर पत्र जारी किया जाए, सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार समान काम-समान वेतन दिया जाए, सभी 10वीं पास कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाए व पदोन्नति कोटा 20 प्रतिशत से बढ़ा कर 50 प्रतिशत किया जाए, विभाग में कार्यरत चौकीदारों को साप्ताहिक अवकाश, राजपत्रित अवकाश सहित कार्य के औजार सुविधा लागू की जाए, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जिला अनुसार वरिष्ठता सूची बनाई जाए, प्राथमिक विद्यालय में एक पद, मिड स्कूल में 2 पद, हाई स्कूलों में 5 व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 7 पद छात्र संख्या अनुसार सृजित किए जाएं, सभी प्रकार की आऊटसोर्सिंग पॉलिसी को रद्द करके नियमित भर्ती की जाए, नियमित कर्मचारियों की तरह पार्ट टाईम व एजुसेट चौकीदारों को गेहूं ऋण व त्यौहार अग्रिम में शामिल किया जाए तथा आरोही स्कूलों से निकाले गए कर्मचारियों को वापस नौकरी पर लिया जाए आदि मांगें रखी गई हैं।
जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि एजुसेट चौकीदार व पार्ट टाईम कर्मचारियों का बकाया वेतन जल्द दिया जाए, पार्ट टाईम कर्मचारियों की वरिष्ठ सूची जल्द से जल्द जारी की जाए। इस अवसर पर बारूराम, बलजीत, मोनू, मुकेश, रोहताश व संदीप आदि भी मौजूद रहे।

Related posts

गुरूधर को मिली ऑटोमैटिक मशीन, श्रद्धालुओं को किया जाएगा सैनिटाइज

हिसार में चिकित्सक सहित 6 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में है चिकित्सक की ड्यूटी

Jeewan Aadhar Editor Desk

1983 पीटीआई के समर्थन में अध्यापक संघ ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन