हिसार

बेवजह घरों से निकलकर भीड़ न बढ़ाएं लोग : डॉ. भारद्वाज

बोले, कोरोना जंग से हम सब को मिलकर लडऩा होगा

हिसार,
महर्षि दधीचि परमार्थ आश्रम ट्रस्ट के चेयरमैन एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज ने लोगों का आह्वान किया हैं कि लॉकडाउन के दौरान मिली छूट में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में जनता एक माह से ज्यादा समय से घरों में रह रही थी। जनता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दुकानदारों को दुकानें खोलने की छूट देकर राहत का काम किया हैं। ऐसे में हमारा भी नैतिक कर्तव्य बनता हैं कि सरकार के आदेशों की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि सड़कों व बजारों में भीड़ करने कि बजाय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदारी करे। उन्होंने कहा कि भीड़ से कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है, ऐसे मेें हमें सरकार व प्रशासन की हिदायतों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए हमारे कोरोना योद्वा डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारी व सफाई कर्मचारी दिन रात लगें हुए हैं। ऐसे में हमें भी उनका सहयोग करते हुए बेवजह सड़कों व बजारों में निकलकर उनके कार्य में बाधा न बनें। डॉ भरद्वाज ने कहा कि कोरोना लड़ाई की जंग हम सभी को मिलकर लड़नी होगी, तभी हम कोरोना को मात दे सकेंगें।

Related posts

आदमपुर शिव कालोनी में ग्राम पंचायत ने करवाया सैनिटाइजर का छिड़काव

20 फरवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरपंच प्रतिनिधि हत्या की CCTV कैमरों की फुटेज आई सामने, बेखौफ दिखे बदमाश