हिसार

सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों पर भड़के जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, किया रोष प्रदर्शन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर मण्डल नंबर 1 कैमरी रोड कार्यालय पर गेट मीटिंग कर प्रात: 9:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ एक घंटे का रोष प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार द्वारा महंगाई भत्ता व एलटीसी बंद करने और जीपीएफ का पैसा निकालने पर रोक लगानले के खिलाफ भारी रोष प्रकट किया। गेट मीटिंग एवं प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान रमेश आहूजा ने की व संचालन ब्रांच सचिव अभयराम फौजी ने किया। गेट मीटिंग को केंद्रीय कमेटी के मुख्य संगठनकर्ता सुरेंद्रमान, यूनियन के जिला प्रधान एवं सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव नरेश गौतम, जिला वरिष्ठ उपप्रधान दीपक लोट, रामू शर्मा, ब्रांच कोषाध्यक्ष एवं सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक सहसचिव ओमप्रकाश माल, ब्रांच पदाधिकारी सुरेंद्र चहल, सुरेश लाम्बा, वजीर सिंह रंगा, गोपीराम इंदौरा, बलदेव चुघ, दुर्योधन व हरीश चावला आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

Related posts

जगदीश बने सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुजवि कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा आईएपीएएआर के संपादकीय मंडल के सदस्य नियुक्त

हिसार : हरियाणा पुलिस भर्ती में पेपर लीक फर्जीवाड़े में हिसार से 2 गिरफ्तार