हिसार

भाजपा ने प्रवासी मजदूरों को हरसंभव सुविधा देने बारे वीडियो कांफ्रेंस से किया संवाद

हिसार,
भाजपा संगठन ने हरियाणा प्रदेश में जिलावार श्रमिक ट्रेन व प्रवासी मजदूर प्रमुख नियुक्त किए हैं। इनके साथ आज भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं करनाल के सांसद संजय भाटिया व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया।
हिसार जिला प्रमुख रत्तन सैनी ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में जानकारी दी गई कि प्रवासी श्रमिकों की अंतरर्राज्यीय आवाजाही की सुविधा देने को लेकर प्रदेश सरकार ने (https://edisha.gov.in/eforms/migrants service) के नाम से एक वेबपेज शुरू किया है जिस पर अपने घरेलू जिला में लौटने के इच्छुक प्रवासी श्रमिक ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करने के लिए 1950 व 1100 दो हेल्पलाइन भी शुरू की गई हैं। जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी डिटेल देकर अपना पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रशासन व नोडल अधिकारी के साथ तालमेल रखकर प्रवासी श्रमिकों को हरंसभव सुविधा देने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

Related posts

बच्चों के लिए दी गई राशि का अधिकारियों ने किया दुरुपयोग—कुमारी सैलजा

देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार केस बढ़ना चिंताजनक : बजरंग गर्ग

भारत में जरूरत से 30 लाख यूनिट कम एकत्रित होता रक्त