हिसार

रेहड़ी लगाने वालों को मिलेगा 10 हजार का लोन

हिसार,
लघु सचिवालय के जिला सभागार में बुधवार काे पीएम स्वनिधि याेजना की समीक्षा बैठक में जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सभी बैंक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए का लोन प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

उन्हाेंने कहा कि लोन पर लगने वाले 7 प्रतिशत ब्याज की अदायगी सरकार द्वारा की जाती है। उपायुक्त ने यह बात जिला सभागार में आयोजित पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना किसी उचित कारण के कोई भी लोन आवेदन रिजेक्ट न करें।

Related posts

कोरोना : पशुपालन एवं डेयरी विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देंगे अपना एक दिन का वेतन

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में केंद्रीय बजट-2020 पर ‘मंथन-2020’ कार्यक्रम आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk

दिवंगत पत्रकार कुलश्रेष्ठ के परिवार को सरकारी सहायता के लिए उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन