हिसार

रेहड़ी लगाने वालों को मिलेगा 10 हजार का लोन

हिसार,
लघु सचिवालय के जिला सभागार में बुधवार काे पीएम स्वनिधि याेजना की समीक्षा बैठक में जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सभी बैंक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए का लोन प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

उन्हाेंने कहा कि लोन पर लगने वाले 7 प्रतिशत ब्याज की अदायगी सरकार द्वारा की जाती है। उपायुक्त ने यह बात जिला सभागार में आयोजित पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना किसी उचित कारण के कोई भी लोन आवेदन रिजेक्ट न करें।

Related posts

हरियाणा के तमाम जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारियों को मिलें ‘टैक्स कलेक्टर’ का दर्जा : गोपाल शरण गर्ग

विमुक्त-घुमंतू/डीएनटी जातियों ने मांगा अनुसूचित जनजाति का आरक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk

कैंपस इंटरव्यू में 14 विद्यार्थियों का हुआ चयन