हिसार,
वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस को हराने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों के साथ साथ आमजन का भी कर्तव्य बनता है। सरकार का साथ जब तक आमजन नहीं देगा तब तक ऐसी महामारी पर काबू पाना मुश्किल बना रहेगा। यह बात अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ हरियाणा के युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजपाल ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया यह तीसरा लॉकडाउन चल रहा है। इस लॉकडाउन के दौरान चाहे जरूरी वस्तुओं के लिए कुछ ढील दी गई है,परंतु फिर भी सरकार के नियमों का पालन व संयम बहुत जरूरी है। इस दौरान घबराने की जरुरत नहीं है बल्कि पूरे साहस के साथ अपने घरों में रहते हुए सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन जरूरी है। यदि जीवन मे नियम और संयम है तो सहजता से महामारी से निजात पा सकते है। उन्होंने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा सिफारिश किए गए पौष्टिक भोजन भी अति आवश्यक है। डॉ.राजपाल ने समस्त समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ तकलीफों को सहते हुए भी सामाजिक दूरी बनाते हुए खुद के साथ-साथ पूरे देश को बचाया जा सकता है।