निगम ने पुलिस को कार्यवाही के लिये लिखा पत्र, बीते दिन राजगुरू मार्केट के व्यापारियों ने किया था दुर्व्यवहार
हिसार,
शहर में कोविड-19 की हिदायत का पालन करवाने वाली नगर निगम की टीम के साथ आजाद नगर में एक व्यापारी ने दुर्व्यवहार किया। व्यापारी ने टीम के कर्मचारियों को देख लेने व जान से मारने की धमकी दी। बता दे कि 2 दिनों के अंदर विभिन्न व्यापारियों द्वारा नगर निगम की टीम को धमकी देने के मामले सामने आए है।
कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करवाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें विभिन्न एरिया में बाजारों में अतिक्रमण करने वालों व कोविड-19 के आदेश की अवहेलना करने वालों के चालान काटने की कार्रवाई कर रही है। यदि कोई व्यापारी बार-बार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनकी दुकानों को सील करने की कार्रवाई जल्दी नगर निगम प्रशासन द्वारा शुरू कर दी जाएगी। टीम अधिकारियों ने बताया कि आज लगभग 11:30 बजे के करीब टीम आजाद नगर में कोविड-19 के नियमों का पालन करवाने के लिए गयी थी। इस दौरान कुछ व्यापारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व अन्य नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। कुछ व्यापारियों ने नगर निगम की टीम का सहयोग करते हुए चालान काटने की प्रक्रिया का पालन किया, वहीं एक स्टेशनरी संचालक ने नगर निगम की टीम के साथ दुर्व्यवहार किया और चालान काटने से रोका। नगर निगम की टीम द्वारा समझाने के बावजूद दुकानदार टीम से दुर्व्यवहार करने लगा और जान से मारने की धमकी तक दे डाली है। इस मामले में नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए संबंधित थाने में स्टेशनरी दुकान संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने बारे लिखा है।