हिसार,
नववर्ष का आगमन व बीते वर्ष के अंतिम दिन ठंड अपनी चरम सीमा पर रही। हाथ पांव कंपकपाने वाली ठंड में खुले आसमान के नीचे अपनी दिनचर्या व रात्रि बिताने वालों का ध्यान रखते हुए रोटरी हिसार के प्रधान मोहित गुप्ता व उनकी टीम बेसहारा व लाचार लोगों के लिए गर्म कंबल वितरण कर रहे हैं। नववर्ष पर रोटरी क्लब ने हिसार की रेड स्कवेयर मार्केट में व दिल्ली रोड पर स्थित सैंट्रल जेल के कैदी भाइयों के लिए कंबल जेल अधीक्षक दीपक शर्मा को सौंपे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक दीपक शर्मा ने कहा कि नि:स्वार्थ भावना से किसी दीन-दुखी लाचार की सहायता करना एक पुनीत कार्य है। इससे भगवान अति प्रसन्न होकर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं। इसलिए हमें यथा संभव दीन दुखियों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और नर सेवा को ही नारायण सेवा बताया गया है। किसी जरूरतमंद के काम आना सबसे बड़ी सेवा है। यदि हम समर्थ हैं तो हमें दूसरों की सहायता जरूर करनी चाहिए।
रोटरी क्लब के सदस्य राम अवतार सिंगल ने जेल अधीक्षक दीपक शर्मा व जेल स्टाफ के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वे शीघ्र ही कैदियों के लिए जेल में प्रेरणादायक प्रोजेक्ट लगाएंगे। जेल अधीक्षक दीपक शर्मा ने रोटरी क्लब द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। ज्ञात रहे कि क्लब की टीम मोहित गुप्ता के नेतृत्व में समाजहित के कार्यों में निरंतर लगी हुई है। इससे पूर्व भी कोविड-19 के चलते लॉक डाऊन में रोटरी हिसार की ओर से व निजी तौर पर जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की गई। इसके अलावा जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया तथा जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क आंखों का चैकअप कैंप का आयोजन किया व नि:शुल्क ऑप्रेशन भी करवाए। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत रोटरी क्लब भीड़ वाले स्थानों पर ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीनें लगाने का कार्य भी कर रही है।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक दीपक शर्मा व प्रधान मोहित गुप्ता के अलावा राम अवतार सिंगल, डॉ. के.के. वर्मा, संजय डालमिया, जय नारायण बागड़ी व जेल के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।