हिसार

कोरोना वायरस से अपना, अपने परिवार का व देशवासियों का बचाव करते हुए जरूरतमंदों की सहायता करे : बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम ने 25वें दिन प्रवासी मजदूर व जरूरतमंदों को खाने के 2600 पैकेट व एनर्जी ड्रिंक के साथ-साथ जानवरों को केले, मंगफली, रोटी, बाजरा आदि समान डाला गया

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि अग्रोहा धाम ने जनता के सहयोग से 25 वें दिन प्रवासी मजदूर व जरूरतमंदों को खाने के 2600 पैकेट व एनर्जी ड्रिंक के साथ-साथ जानवरों को केले, मंगफली, रोटी, बाजरा आदि समान डाला गया है। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देश की जनता से अपील की है कि वह सरकार के आदेशों की पालना करते हुए कोरोना वायरस से आप अपने आप को, अपने परिवार को व देशवासियों के बचाव करते हुए जरूरतमंदों की सहायता करे। इस महामारी के दौर में अपनी जान की परवह किए बिना जनता की सेवा व सुरक्षा में लगे कर्मचारियों व सेवा में लगे समाजिक व धार्मिक व्यक्तियों का सम्मान करे और घरों में ही रह कर कोरोना महामारी से देश को बचाने में अपना-अपना सहयोग करे। इस सेवा कार्य में प्रमुख समाज सेवी नन्द किशोर गोयन्का, कृष्ण खारियां, सुरेश मायड़, निरजन गोयल, कुलप्रकाश गोयल, नितिन आरकेटैक, नारायण दास बंसल, अशोक बंसल, इन्द्र चन्द्र बंसल, दीपक शर्मा, ऋषिकेश गर्ग, राजेश जैन, प्रवीन केडिया, विनोद गुप्ता, देवकी नन्द अग्रवाल, नरेश बंसल, रामा चन्द्र, सोनू वर्मा, अनिष जैन, केशव सिंगल आदि सेवा कार्य में लगे हुए है

Related posts

आदमपुर में 12वां गौपाष्टमी महोत्सव 16 को

Jeewan Aadhar Editor Desk

शहरवासी सेग्रीगेशन की आदत को अपनाये, अपने घर में गीला व सूखा कूड़ा करें सेग्रीगेट : निगम आयुक्त

3 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम