आदमपुर,
गुरुवार दोपहर बाद क्षेत्र में आंधी के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई। इसके चलते शहर व आसपास के गांवों में अनेक पेड़ की बड़ी टहनियां टूटकर गिर गई। तेज आंधी के कारण अनेक क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। करीब सवा तीन बजे से लेकर पौने चार बजे के बीच तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हुई। इसके बाद एक बार फिर धूप निकल आई। मौसम के इस बदलाव से क्षेत्र में उमस छा गई।
दूसरी तरफ कई फैक्ट्रियों में खुले आसमान नीचे रखा किसानों व एजेंसी द्वारा खरीदा गया अनाज भीग गया। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि भीगा हुआ अनाज एजेंसी खरीदने से परहेज करती है। इससे किसान चिंतित हैं। बता दें, यहां पर प्रशासन ने गेहूं खरीद सेंटर तो बना दिए लेकिन गेहूं का उठान और बरसात से गेहूं का बचाव के लिए तिरपाल आदि का प्रबंध करना भूल ही गया।
मगर बारिश व ओलावृष्टि ने लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत जरूर प्रदान की है। बारिश के बाद मौसम में ठंडक बन गई है। वहीं बारिश के बाद कई मोहल्लों में बारिश का पानी जमा हो गया। जिससे लोगों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा।
गुरुवार को दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे अचानक से अंधेरा छा गया। इसके बाद तेज आंधी चली। जिससे पेड़ आदि टूटकर सड़कों पर गिर गए हैं। इसके बाद तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस समय ओलावृष्टि से कोई नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि इस समय किसान अपनी फसलों की कटाई कर अनाज को मंडियों में बेच चुके हैं, परंतु मंडियों में बेचने पहुंचे किसानों का अनाज जरूर इस बारिश में भीग गया है। इससे किसानों को नुकसान हो सकता है।