हिसार

आदमपुर : कोरोना ने 3 जिंदगी निगली, निजी अस्पतालों में थे भर्ती

आदमपुर,
आदमपुर में कोरोना संक्रमण लगातार जानलेवा साबित होता जा रहा है। स्वास्थ विभाग के पोर्टल के अनुसार 13 मई को मंडी आदमपुर 84 वर्षीय हरीकिशन का निधन हिसार के सेवक सभा अस्पताल में उपचार के दौरान हो गया। उनको गंभीरावस्था में 13 मई को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां चिकित्सकों ने उनको वेंटिलेंटर पर रखा लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।

आदमपुर निवासी 70 वर्षीय ब्रह्मदत्त का निधन हिसार के महात्मा गांधी अस्पताल में 13 मई को हो गया। वे 8 मई से अस्पताल में उपचाराधीन थे। उन्होंने 13 मई को रात करीब सवा आठ बजे अंतिम सांस ली। इसी अस्पताल में 3 मई से दाखिल 52 वर्षीय ढ़ाणी मोहब्बतपुर निवासी महावीर ने 13 मई को अंतिम सांस ली। सभी का अंतिम संस्कार कोविड नियमानुसार कर दिया गया।

Related posts

किशनगढ़ के 55 युवाओं ने किया रक्तदान

आदमपुर आईटीआई के छात्रों ने ड्रग व हिंसा से दूर रहने की ली शपथ

सीएम के खिलाफ फर्जी खबर मामले में धरपकड़ आरंभ, ‘आप’ के 70 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk