हिसार

आदमपुर : कोरोना ने 3 जिंदगी निगली, निजी अस्पतालों में थे भर्ती

आदमपुर,
आदमपुर में कोरोना संक्रमण लगातार जानलेवा साबित होता जा रहा है। स्वास्थ विभाग के पोर्टल के अनुसार 13 मई को मंडी आदमपुर 84 वर्षीय हरीकिशन का निधन हिसार के सेवक सभा अस्पताल में उपचार के दौरान हो गया। उनको गंभीरावस्था में 13 मई को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां चिकित्सकों ने उनको वेंटिलेंटर पर रखा लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।

आदमपुर निवासी 70 वर्षीय ब्रह्मदत्त का निधन हिसार के महात्मा गांधी अस्पताल में 13 मई को हो गया। वे 8 मई से अस्पताल में उपचाराधीन थे। उन्होंने 13 मई को रात करीब सवा आठ बजे अंतिम सांस ली। इसी अस्पताल में 3 मई से दाखिल 52 वर्षीय ढ़ाणी मोहब्बतपुर निवासी महावीर ने 13 मई को अंतिम सांस ली। सभी का अंतिम संस्कार कोविड नियमानुसार कर दिया गया।

Related posts

दड़ौली में लापरवाही : लाइन बिछाई.. ट्रांसफार्मर रखा.. लेकिन बिजली का कनैक्शन देना भूले

बच्चों के लिए सेफ रहो ना-फाइट कोरोना ऑनलाइन प्रतियोगिता होगी

एडीसी कार्यालय का कर्मचारी कोरोना पोजिटिव आने के बाद चौकसी बढ़ाई