हिसार

हरियाणा के खिलाडिय़ों का बिहार में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन, द्वितीय स्थान हासिल किया

हिसार,
बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव में आयोजित 16वीं राष्ट्रीय आशिहारा कराटे प्रतियोगिता में हरियाणा के 8 खिलाडिय़ों ने मेडल हासिल किए हैं। इनमें पल्लवी व खुशी ने गोल्ड, सुमित ने सिल्वर व कल्पना, आकाशदीप, हर्षदीप, राखी, दिशा ने कांस्य पदक हासिल करके हरियाणा के चीफ कोच राजेश कुमार, हिसार कोच विक्रम सिंह व भिवानी कोच नीलम ने रेफरी का एग्जाम पास किया।
विजेता खिलाडिय़ों का हिसार पहुंचने पर फूलमालाओं से स्वागत किया गया। हरियाणा आशियारा कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष व तकनीकी निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आशिहारा प्रतियोगिता व शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें हरियाणा पंजाब, उत्तर प्रदेश, असम, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, वेस्ट बंगाल आदि राज्यों के करीब 400 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 82 मेडल के साथ असम की टीम ने प्रथम, 8 मेडल के साथ हरियाणा राज्य की टीम ने द्वितीय स्थान और 4 मेडल के साथ उत्तर प्रदेश की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

11 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

घर में लूट, विरोध करने पर परिवार वालों को बुरी तरह से पीटा

नवोदय में पढ़ने वाले आंध्रप्रदेश के बच्चों संग होली मनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk