फतेहाबाद

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक रहने की जरूरत : उपायुक्त

फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने कहा है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचने के लिए प्रत्येक नागरिकको जागरूक रहने की आवश्यकता है, क्योंकि इस बीमारी के लिए अभी तक कोई प्रभावकारी दवा उपलब्ध नहीं है। लॉकडाउन की गंभीरता को समझते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ताकि महामारी पर काबू पाया जा सके।
उपायुक्त ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन के दौरान नागरिक केवल जरूरी कार्य होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। नागरिक अपने चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें व अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइजर व साबुन से धोते रहें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर नागरिक घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें। दूसरों की चीजों का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा नागरिक कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे कोविड-19 के प्रति लोगों को नियमित रूप से जागरूक करते रहें। नागरिकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस रखने के फायदों बारे जानकारी दें। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है, तो वे तुरंत जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुझाए गए टेलीमेडिसीन नंबरों पर संपर्क करें। उपायुक्त ने नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा है कि अगर कहीं पर भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है, तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन व संबंधित विभाग को दें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से सभी को एकजुट होकर लडऩा होगा और इसके संक्रमण बचाव के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों को अपनाते हुए स्वयं बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन और जिलावासी मिलकर जिला में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने में सक्षम हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगर हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो हम सफल होंगे और कोरोना वायरस पर विजय हासिल करेंगे। उपायुक्त ने नागरिकों से यह भी कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ऐसे व्यक्ति या परिवार जिन्हें क्वारेंटाइन किया गया है, वे जारी हिदायतों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने दूसरे राज्यों या जिलों से आ रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार व प्रशासन द्वारा जारी किए गए होम क्वारेंटाइन के नियमों का पालन करें। उपायुक्त ने होम क्वारेंटाइन के संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों और निर्देशों की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने बारे पुलिस विभाग को कहा है।

Related posts

जिला स्तरीय ऑनलाइन न्यूजपेपर क्राफ्ट व फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

सिखों के 8 संगठनों ने प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए जिलाधीश ने ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किए

Jeewan Aadhar Editor Desk