फतेहाबाद

चोरी के शक में युवक की जमकर पिटाई, घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गल्ले से पैसे चुराने के शक में एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई की। पिटाई से युवक बुरी तरह से घायल हो गया, बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, भूना कस्बे में एक युवक दुकान पर समान लेने आया। दुकान का कारिंदा जब समान डाल रहा था तो युवक ने मौका पाकर गल्ले से पैसे निकालने की कोशिश की। दुकानदार का आरोप है कि युवक ने 5 बार पैसे निकालने की कोशिश की। इस दौरान उसने गल्ले से कुछ पैसे निकालकर कोट की जेब में रख लिए। शक होने पर उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं लोगों की पकड़ में आए युवक ने भी गल्ले से पैसे निकालने की बात कबूल कर ली। लेकिन उसका कहना है कि पैसे उसने नहीं बल्कि उसके साथ आए उसके दोस्त ने निकाले और वह पैसे लेकर मौके से चलते बना। युवक का कहना है कि पैसे ले जाने वाले दोस्त की पास में ही चाय की दुकान है।
वहीं एसपी दीपक सहारण ने व्हाट्सएप ग्रुप में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में चोरी के शक में पिटाई के चलते घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पूरे मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

धांगड़ में प्रस्तावित जेल निर्माण को लेकर डीसी ने किया जगह का निरीक्षण

बहु ने किए सास पर चाकू से वार, पड़ोसियों ने करवाया अस्पताल में दाखिल

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना वायरस बारे एसडीएम ने बुलाई अधिकारियों की बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk