सीसवाल में सीएचसी मनाया विश्व डेंगू दिवस
मंडी आदमपुर (अग्रवाल),
डेंगू से बचाव ही इसका सबसे बड़ा इलाज साबित होगा। डेंगू से बचाव के लिए सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। बदलते मौसम में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है।
यह बात सीनियर मलेरिया इंस्पेक्टर रत्न सिंह शर्मा ने गांव सीसवाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को विश्व डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डा.रोशन लाल शर्मा ने की। कार्यक्रम में मलेरिया इंस्पेक्टर ने बताया कि डेंगू बुखार एडीज मच्छर के काटने से होता है। ये मच्छर आमतौर पर सुबह के समय काटते हैं। ये मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ पाते। बुखार आने पर स्वयं या कैमिस्ट से पूछकर दवाई न लेकर डाक्टर से उचित जांच करवाकर इलाज लेना चाहिए। इस मौके पर हैल्थ इंस्पेक्टर गुप्त सिंह, पीएचएन वीरा ठुकराल, एलएचवी निर्मला, एमपीएचडब्ल्यू राज, पूनम सहित आशा वर्कर्स व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।