सिरसा

कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी : नयर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलियंटर ने एसबीआई बैंक व ई-दिशा में लोगों को कोविड-19 संक्रमण बचाव बारे किया जागरूक

सिरसा,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाना मुख्य उपायों में से एक हैं। कोरोना से घबराने की बजाए छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर इस संक्रमण से बचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए बरती जानी वाली सावधानियों व उपायों बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए पैरा लीगल वॉलियंटर विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बता रहे हैं। इसी कड़ी में पैरा लीगल वॉलियंटर ने लघुसचिवालय स्थित एसबीआई बैंक, ई-दिशा में लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की उपयोगिता बारे जागरूक किया। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मॉस्क को आवश्यक रूप से लगाने के लिए प्रेरित किया। वॉलियंटर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मॉस्क लगाने से कोराना से फैलने से रोकने के साथ-साथ स्वयं को और दूसरों को इस बीमारी से सुरक्षित रख सकते हैं।
प्राधिकरण के सचिव नयर ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इन दो बातों की अनुपालना करके इस वैश्विक महामारी से बचाव किया जा सकता है। इसके अलावा बार-बार हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से अच्छी तरह से धोते रहें। अपने आसपास सफाई रखें। व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

Related posts

सिरसा प्रशासन ने दुकानें खोलना का दिया अच्छा तरीका, एक दिन दाई तो दूसरे दिन बाई तरफ की खुलेगी दुकानें

सरकारी अधिकारी सेवा शुल्क लेना समझते है अपना जन्मसिद्ध अधिकार – बजरंग दास गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

लॉकडाउन : असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई : उपायुक्त