हिसार

कोरोना कहर : कोरोना कहर : हिसार में तीन मामले और आए सामने

हिसार,
हिसार जिला की मुश्किलें कम होने के बजाये बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि यहां कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को हिसार में तीन और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से दो हिसार के गांव बडाला और तीसरा व्यक्ति जींद निवासी है। बडाला गांव में मिले दोनों पॉजिटिव यहां पहले पॉजिटिव मिले सिक्योरिटी गार्ड की कान्टेक्ट हिस्ट्री वाले पॉजिटिव हैं, वहीं जींद वाले की कान्टेक्ट हिस्ट्री अभी पता नहीं लगी है। जींद वाले मरीज को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता ज्यादा बढ़ गयी है क्योंकि ये मरीज कुछ दिन से हिसार के दो निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहा था। कुछ दिन पहले वह हिसार के जिंदल अस्पताल में इलाज के लिए आया था, वहां उसका कोरोना सैम्पल लिया गया। सैम्पल का रिजल्ट आने से पूर्व ही वह यहां से चला गया। इसके बाद वह व्यक्ति इलाज के लिए हिसार के सर्वोदय हस्पताल में भर्ती हुआ। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आयी, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव मिला। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गयी। उसे तुरंत सर्वोदय अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया।
गांव बडाला में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति कुछ दिन पहले नोएडा से लौटा था। उसके सैम्पल की रिपोर्ट 16 मई को पॉजिटिव मिली थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके सम्पर्क में आये उसके परिवार के लोगों के भी सैम्पल लिये थे, जिनमें से आज एक 38 वर्षीय महिला व 14 वर्षीय लड़की का सैम्पल पॉजिटिव मिला है। प्रशासन ने पहले ही गांव बडाला को कंटेनमेंट जोन में तबदील कर दिया है और आसपास के इलाके को बफर जोन बना दिया है। अब दो और पॉजिटिव मामले मिलने के बाद प्रशासन और अधिक मुस्तैदी से इलाके के लोगों की सैम्पलिंग करेगा।
वहीं जींद से आये व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सर्वोदय अस्पताल के लिए भी मुश्किलें बढ़ गयी हैं। यहां पेशंट को एचडीयू में भर्ती रखा गया था। अब स्वास्थ्य विभाग इस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आये चिकित्सकों और स्टॉफ को आइसोलेशन में रखकर उनके सैम्पल भी लेगा। इन तीन नये मरीजों के आने के बाद हिसार में कुल कोरोना पेशंट की गिनती 9 हो गयी है और एक्टिव पेशंट 6 हो गये हैं। जींद वाले पेशंट की गिनती जींद में की जायेगी।

Related posts

प्रद्युमन सूरी को पंजाब के मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने चंडीगढ़ में दिया ‘ज्योतिष ऊर्जा अवार्ड’

दिव्यांगों को यूडीआईडी देगी अलग पहचान,आदमपुर में सैंकड़ों दिव्यांगों ने दिए आवेदन

हिसार : अब 5 गांवों में लॉकडाउन के खिलाफ असहयोग आंदोलन

Jeewan Aadhar Editor Desk