हिसार

प्रो. आर. बास्कर अमेरिका स्थित वैज्ञानिक अनुसंधान सम्मान सोसायटी में सदस्य के रूप में नामित

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग के प्रो. आर. बास्कर को को सिग्मा एक्स आई, द साइंटिफिक रिसर्च ऑनर सोसाइटी में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। सिग्मा एक्स आई मिशन का उद्देश्य वैज्ञानिक उपलब्धियों का सम्मान करना, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में दुनिया भर में सराहना तथा मूल जांच के समर्थन को प्रोत्साहित करना तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी और समाज के बीच एक रचनात्मक और गतिशील बातचीत को बढ़ावा देना है। यह दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े वैज्ञानिक संगठनों में से एक है। सिग्मा एक्स आई के पास 125 से अधिक वर्षों का विज्ञान और समाज की सेवा का एक विशिष्ट इतिहास है। अनुसंधान विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विषयों पर विस्तार करने वाले वैज्ञानिक व इंजीनियर सोसाइटी की सदस्यता में शामिल है। 200 से अधिक नोबेल पुरस्कार विजेता सोसायटी के सदस्य रहे हैं।
सिग्मा एक्स आई में सदस्यता एक विशिष्ट वैज्ञानिक विरासत और विषयों के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के एक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जुड़ती है। सिग्मा एक्स आई सदस्य अंतर्विषय अनुसंधान का समर्थन करता है और शोधकर्ताओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देता है। साथ ही सभी वैज्ञानिक गतिविधियों में अखंडता बनाए रखता है, जनता को विज्ञान से जोड़ने में और साक्ष्य आधारित नीतियों को बढ़ावा देता है। सोसायटी प्रतिष्ठित अमेरिकी वैज्ञानिकों को प्रकाशित करता है।

Related posts

दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने उठाई पे ग्रेड बढ़ाने की मांग

सुरक्षा गार्ड को बांधकर एटीएम ले उड़े चोर

आदमपुर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक की एनएसएस इकाई ने हरियाणा दिवस पर किया वेबीनार