हिसार

रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने मांगों बारे बिजली अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा

हिसार,
रिटायर्ड कर्मचारी संघ की हिसार इकाई की आपात बैठक संघ के जिला प्रधान ओमप्रकाश सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की सातवीं सीपीसी 01-01-2016 से पहले रिटायर्ड कर्मचारियों को देने उपरांत बिजली बोर्ड, नगर निगम, यूनिवर्सिटीज आदि कर्मचारियों को अभी तक नहीं दिया गया। उस संदर्भ में आज बिजली बोर्ड के सीएमडी यूएचबीवीएनएल पंचकुला, एमडी एचवीपीएनएल पंचकुला एवं निदेशक शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा पंचकुला को हिसार जिलों के उच्च अधिकारियों के माध्यम से मांग पत्र दिया गया। बैठक में राज्य प्रधान आरसी जगगा, जिला सचिव श्योचंद राम घोड़ेला मदनलाल मुंजाल, मनोहर लाल जाखड़, नकुल सिंह, रिसाल सिंह सांगवान शामिल रहे।

Related posts

हिसार में 25 लाख की नगदी व 1 किलो सोने की लूट, सूचना से मची खलबली

आदमपुर में बरसात से किसानों के खिले चेहरे

सरकार ने अपराधी नहीं पकड़े तो होगा हरियाणा बंद : गर्ग