हिसार

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने पक्षियों के लिये बांटे सैंकड़ों सकोरे

हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति द्वारा पंडित मदनलाल पुजारी कोहली वाले के सान्निध्य में गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने के लिए मिट्टी के बने सकोरों का विभिन्न क्षेत्रों में वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के मुख्य संरक्षक एचके शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रुप में समिति के संरक्षक व अनिल कार्गो प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली के सीएमडी एमपी शर्मा उपस्थित हुए। पंचनद स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय ढल विशिष्टि अतिथि थे। सभी अतिथियों ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गर्मियों के मौसम में मूक प्राणियों की दाना-पानी रखकर की जा रही सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है। समिति सेवा कार्यों में सदैव बढ़ चढ़ कर भाग लेती है।
समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा व समिति के सभी सदस्यों ने लोगों को गर्मी में पक्षियों को छत पर दाना-पानी रखने के लिए जागरूक किया तथा इसके लिये सैंकड़ों सकोरों का वितरण किया। इससे पूर्व भी समिति समय-समय पर जीव रक्षा के लिए जागरूक अभियान चलाती है व घोंसले, मिट्टी के पात्र व अनाज डालने का कार्य करती रहती है। बस स्टेंड के आसपास व ऋषि नगर में सकोरे बांटे गये। जल्द ही मॉडल टाऊन में भी सकोरे बांटे जाएंगे। इस अवसर पर जयप्रकाश कौशिक, संतलाल शर्मा, मनोज शर्मा, पुरुषोत्तम दत शर्मा, देवीदयाल कौशिक, पृथ्वीराज, निहाल सिंह सैनी, राजेश भारद्वाज, विकास गौड़, सिद्धार्थ गौड़ आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

मां भ्रामरी देवी बनभोरी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बांटे मास्क, सेनेटाइजर व अन्य सामान

22 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

‘लग गया है टैग हर रिश्ते पे अब, कीमतों से आंकता संसार है’