हिसार

हिसार से 1450 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के किशनगंज के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन से बिहार के 9 जिलों के प्रवासी श्रमिकों को सरकारी खर्च पर घरों तक भिजवाया गया

हिसार,
हिसार रेलवे स्टेशन से आज दोपहर 2 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1450 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के किशनगंज के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में हिसार मंडल के चार जिलों, जींद, फतेहाबाद, सिरसा व हिसार के प्रवासी श्रमिकों को सरकारी खर्च पर उनके गृह राज्य भिजवाया गया है। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, एसीयूटी अंकिता चौधरी, एसडीएम विकास यादव, राजेंद्र सिंह व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश भी मौजूद थे।
हिसार मंडल के चार जिलों के 1450 प्रवासी श्रमिकों को बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया। इनमें बिहार के किशनगंज, अररिया, भागलपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, कटियार, खगडिय़ा, सुपोल व सारसा जिलों के प्रवासी श्रमिक शामिल थे। रेलवे स्टेशन पर इन सबकी स्वास्थ्य जांच की गई व हाथों को सैनेटाइज करवाकर भोजन व पानी दिया गया। प्रत्येक श्रमिक की थर्मल स्कैनिंग करके उन्हें मास्क उपलब्ध करवाए गए। इसके उपरांत प्रत्येक श्रमिक को टिकट (670 रुपये प्रति टिकट) देकर ट्रेन में बिठाया गया। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए सरकार द्वारा 9.71 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
प्रवासी श्रमिकों को यहां पंजाबी धर्मशाला व अन्य संस्थाओं की ओर से भोजन व पानी उपलब्ध करवाया गया। ब्राह्मण धर्मशाला के स्वयंसेवकों ने न्यूट्रिशियन के पैकेट बांटे। नगर निगम मेयर गौतम सरदाना ने स्वयं अपने हाथों से प्रवासी श्रमिकों को खाने के पैकेट बांटे। सफर के दौरान दिल्ली में श्रमिकों को रेलवे भी खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। ट्रेन के सभी डिब्बों में साबुन व सैनेटाइजर्स रखवाए गए थे। ट्रेन में महिला यात्री व बच्चे भी थे जिन्हें जिला रेडक्रॉस की ओर से सॉफ्ट टॉय, बिस्कुट व चॉकलेट दी गईं। सभी श्रमिकों को भी उनके बच्चों के लिए सॉफ्ट टॉय भेंट किए गए।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन व बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों तक भिजवाया जा रहा है। आज बिहार भेजे गए प्रत्येक प्रवासी श्रमिक को मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र के आधार पर ही उनके गृह राज्यों में भिजवाया गया है। स्टेशन पर भी सभी के स्वास्थ्य की जांच करवाई गई है। उन्होंने बताया कि एक ट्रेन कल भिवानी से रवाना की जाएगी जिसमें हिसार के 100 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को भिजवाया जाएगा। इन्हें बसों के माध्यम से भिवानी तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम के अधीक्षक अभियंता रामजीलाल, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुरेंद्र श्योराण सहित अन्य विभागों व रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts

परिवहन विभाग को निगम बनाने के प्रयास में सरकार : किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

सोमवार को हुडा कार्यालय के समक्ष धरना देकर विरोध जताएंगे सेक्टरवासी- श्योराण

ग्राम पंचायत तलवंडी राणा के सभी सदस्य कोरोना रिलीफ फंड में देंगे एक माह का वेतन

Jeewan Aadhar Editor Desk