हिसार

आईटीआई व कौशल विकास मिशन मिलकर करवाएंगे सामान्य ड्यूटी असिस्टेंट का कोर्स

बुजुर्गों के लिए प्रदेश सरकार का खास प्रयास, अब मिलेंगे प्रशिक्षित केयर टेकर

हिसार,
कोरोना महामारी मे 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को घर मे ही रहने की हिदायतें दी गई है। इसमें जो बुजुर्ग घर में अकेले रहते हैं, उनके लिए सरकार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और हरियाणा कौशल विकास मिशन के साथ मिलकर सामान्य ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स डीएस प्रमाणित उम्मीदवार उपलब्ध करवाएगी। इससे प्रशिक्षित युवाओं को भी बुजुर्गों की सेवा के साथ-साथ रोजगार प्रदान होंगे।
इसके लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन और स्किल डेवलपमेंट एवं इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग प्रदेश के 13 जिलों मे स्किल टेस्ट आयोजित करवा रहे हैं। इसी कड़ी में हांसी स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में हिसार आईटीआई की प्रधानाचार्य प्रेम किरण की अध्यक्षता में स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग द्वारा उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों का डाटा जन सहायक एप पर डाला जाएगा।
प्रधानाचार्य प्रेम किरण ने बताया कि कोरोना महामारी में बुजुर्गों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है इसीलिए सरकार द्वारा शुरू की गई यह एप बेहद अहम है। उन्होंने बताया कि स्किल टेस्ट मे पास हुए युवाओं का डाटा जिले के पुलिस अधीक्षक एवं सहायक पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पुलिस वैरिफिकेशन करवाकर निदेशालय द्वारा प्रतिदिन, साप्ताहिक व मासिक देखभाल सेवा के आधार पर रेट तय करते हुये जन सहायक एप पर अपलोड कर दिया जाएगा। इससे इस एप के द्वारा जहां भी बुजुर्गों को केयर टेकर की जरूरत होगी, वे आवेदन करके केयर टेकर प्राप्त कर सकते हंै और इससे युवाओं को भी बुजुर्गों की सेवा के साथ-साथ रोजगार प्राप्त होगा।
प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं की जिलेवार संख्या
उन्होंने बताया कि हिसार में 78, अंबाला 139, फरीदाबाद 78, गुरूग्राम 142, जींद 41, करनाल 214, मेवात 190, पलवल 166, पंचकूला 155, रोहतक 146, सिरसा 308 एवं सोनीपत में 118 प्रशिक्षित युवा उपलब्ध हैं जिनकी सेवाएं जन सहायक के रूप में ली जा सकती हैं।

Related posts

आदमपुर विधानसभा की 6 नई सडक़ों के लिए पौने 10 करोड़ रुपये के प्रस्ताव स्वीकृत

अपहरण कर मारपीट करने के 2 आरोपी गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

दलाल अस्पताल में विश्वस्तरीय अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू

Jeewan Aadhar Editor Desk