हिसार,
कोरोना संक्रमण के बीच आजाद नगर स्थित चंद्र लोक कॉलोनी के संत मन्सूर मस्ताना चेरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया। सोशल डिस्टेंस के साथ उन्हें राशन किट दी गई । ट्रस्ट द्वारा एसबीआई के कोरोना रिलीफ फंड में 31 सौ रुपये की सहयोग राशि भी दी गई। ट्रस्ट के चेयरमैन कृष्ण चंद्र, सचिव फूल कुमार, खजांची बलवंत सिंह पन्नू ने लोगों से आग्रह किया कि इस महामारी के समय में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपना बचाव करें। ट्रस्ट की तरफ से सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। चेयरमैन ने बताया कि इस महामारी के खिलाफ मैदान में डटे कर्मचारियों को ट्रस्ट सम्मानित करेगा।