हिसार

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने हरियाणा कोरोनो रिलीफ फंड में दिए एक करोड़ रूपये

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपा चैक

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में एक करोड़ रूपये दिए हैं। कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में एक करोड़ रूपये का चैक सौंपा। हकृवि के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने अपनी स्वेच्छा से अपने एक महीने के मूल वेतन का दस प्रतिशत हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में देने का निर्णय लिया था। इसी कड़ी में शनिवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में एक करोड़ रूपये का चैक सौंपा। इसके अलावा हकृवि में जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण के दौरान जन हितैषी निर्णयानुसार फेक्लटी हाउस में एक आइसोलेसन सेंटर व एक क्वारंटाइन सेंटर किसान छात्रावास में स्थापित किया गया है। साथ ही समय-समय पर किसानों के हित के लिए फसलों की कटाई व बुआई के लिए कृषि संबंधी विभिन्न एडवाइजरी कोविड-19 के तहत विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय की विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाली छात्राओं द्वारा कॉलेज में ही निर्मित मास्क कैंपस हॉस्पिटल में सेनेटाइज करवाकर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों व अन्य जरूरतमंदों को वितरित किए गए। इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय परिसर में आने वाले प्रत्येक वाहन को गेट नंबर-1 पर सेनेटाइज करवाया जाता है। हैंड सेनेटाइज करने के लिए विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने स्वचालित तरल वितरण प्रणाली भी विकसित की है और इसे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन व कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में लागू किया गया है। उपरोक्त प्रक्रियाएं अभी भी विश्वविद्यालय परिसर में निरंतर जारी हैं।

Related posts

सभी व्यापारी एकजुट, एसडीएम से मुआवजे के साथ जलनिकासी के स्थाई प्रबंध की हुई मांग—सतपाल भांभू

Jeewan Aadhar Editor Desk

आबियाना वसूली को लेकर नायब तहसीलदार ने ली बैठक

सर्वसम्मति से सुमन रानी को ब्रांच सचिव व हरपाल घोड़ेला ब्रांच चेयरमैन नियुक्त