फतेहाबाद सिरसा हिसार

मीठी—मीठी गोलियों से भागेगा कोरोना, डरें नहीं : डा. सुभाष

चिकित्सक ने किया होम्योपैथिक पद्धति में कोरोना के इलाज का दावा

हिसार,
देश—विदेश में जहां कोरोना से बचाव इसकी दवा की खोज पर जोर—शोर से काम चल रहा है, वहीं एक हौम्योपैथिक चिकित्सक ने इस पद्धति से कोरोना के इलाज का दावा किया है। हौम्योपैथिक चिकित्सक ड़ा सुभाष ने कहा कि हौम्योपैथ में हर बीमारी का इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचने व निरोगी जीवन जीने के लिए मनुष्य को होम्योपैथ पद्धति का सहारा लेना चाहिए। हाल ही में सामने आई कोरोना महामारी ने न केवल भारत बल्कि विश्व के अनेक देशों में उत्पात मचा रखा है। चिकित्सा जगत इसकी वैक्सीन ढूंढने में लगा है और संभव है वैक्सीन मिलने पर मनुष्य पर से इसका खतरा टल जाएगा लेकिन हौम्योपैथ में इस बीमारी का संभव है। इसके लिए मनुष्य को अच्छे चिकित्सक से सलाह लेकर कोई भी लक्षण प्रकट होने पर अपनी जांच करवाकर इलाज शुरू करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हौम्योपैथ में आर्सेनिक एल्बम-30 कोरोना के इलाज में सहायक है। उन्होंने कहा कि रोग निवारण की सबसे पुरानी व प्रभावी पद्धति होम्योपैथ में इस बीमारी का स्थाई व सही इलाज है। इस विधि का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और रोगग्रस्त व्यक्ति को आराम भी जल्द मिलता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उनके हेल्पलाइन नंबर 99960—57172 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

सीसवाल में जरुरतमंदों को बांटे कम्बल

सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित सभी विभाग राष्ट्रव्यापी हड़ताल में होंगे शामिल : सुरेंद्र मान

प्रदीप बैनिवाल के बड़े भाई पवन बैनिवाल का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार