हिसार

महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने पीड़ित बुजुर्ग महिला से की मुलाकात

आज़ाद नगर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को घर से निकाले जाने की घटना की महिला आयोग ने जानकारी ली

हिसार,
यहां के आज़ाद नगर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को घर से निकाल दिए जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए आज महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने पीड़ित बुजुर्ग महिला से मुलाकात की। उन्होंने महिला व उसके परिजनों के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों से पूरी घटना की जानकारी ली। फिलहाल बुजुर्ग महिला अपने पोते के घर में रह रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आते ही तुरंत कार्यवाही की गई और आरोपी महिला को काबू कर लिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में आरोपियों को होने वाली 3 महीने की कैद की सजा के प्रावधान को बढ़ाकर 2 साल करने की दिशा में पैरवी की जाएगी ताकि ऐसी हरकत करने वालों को सबक सिखाया जा सकें। इस अवसर पर आजाद नगर थाना के प्रभारी रोहताश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आते ही तुरंत लोकेशन आईडेंटिफिकेशन की गई और आरोपी महिला को काबू कर लिया गया।

Related posts

राजेश हिन्दुस्तानी ने संकट की घड़ी में लोगों की सहायता करने वाली संस्थाओं का जताया आभार

पौधा भेंट कर मनाया अर्बन एस्टेट मार्केट प्रधान रमेश चुघ का जन्मदिन

पेटवाड़ मामले में 36 दोषियों को कैद व जुर्माना, जुर्माना न भरने पर काटनी होगी अतिरिक्त कैद