हिसार

महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने पीड़ित बुजुर्ग महिला से की मुलाकात

आज़ाद नगर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को घर से निकाले जाने की घटना की महिला आयोग ने जानकारी ली

हिसार,
यहां के आज़ाद नगर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को घर से निकाल दिए जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए आज महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने पीड़ित बुजुर्ग महिला से मुलाकात की। उन्होंने महिला व उसके परिजनों के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों से पूरी घटना की जानकारी ली। फिलहाल बुजुर्ग महिला अपने पोते के घर में रह रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आते ही तुरंत कार्यवाही की गई और आरोपी महिला को काबू कर लिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में आरोपियों को होने वाली 3 महीने की कैद की सजा के प्रावधान को बढ़ाकर 2 साल करने की दिशा में पैरवी की जाएगी ताकि ऐसी हरकत करने वालों को सबक सिखाया जा सकें। इस अवसर पर आजाद नगर थाना के प्रभारी रोहताश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आते ही तुरंत लोकेशन आईडेंटिफिकेशन की गई और आरोपी महिला को काबू कर लिया गया।

Related posts

महेश कुमार का जिला युवा पुरस्कार के लिए चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आमजन को समाजवाद से रुबरु करवाने के लिए अग्रोहा को रेल मार्ग से जोड़े केंद्र सरकार—बजरंग दास गर्ग

कोरोना काल में भी नहीं मिलेगा एसपीओ को सामान्य पुलिस के समान वेतन