हिसार

सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता भूल रहे अपनी मर्यादा, भाजपा नेत्री पर मुकदमा दर्ज कर की जाए कड़ी कार्यवाही : हर्ष बामल

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मण्डी सचिव की ड्यूटी के दौरान पिटाई किए जाने के विरोध स्वरूप युवा कांग्रेस ने जलाया भाजपा सरकार का पुतला

हिसार,
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सचिव सुल्तान सिंह की सरेआम चप्पल व थप्पड़ों से पिटाई किए जाने के विरोध स्वरूप आज युवा कांग्रेस ने प्रदेश सचिव हर्ष बामल के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला जलाया। हर्ष बामल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के नेता व सरकार पूरी तरह से तानाशाही व गुण्डागर्दी पर उतर आए हैं और आम जनता तो दूर अब बड़े-बड़े अधिकारियों तक की उनके लिए कोई अहमियत नहीं है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता अपनी मर्यादा भूल चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा नेत्री ने दबंगई दिखाते हुए सरेआम ड्यूटी पर तैनात हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की बर्बतापूर्ण पिटाई की है उससे भाजपा नेताओं के असली चेहरे उजागर होते हैं। इस पर भाजपा सरकार मौन क्यूं है उसे अपने नेताओं के इस तरह के व्यवहार की जिम्मेवारी लेकर ऐसे नेताओं को उनके पद से मुक्त करना चाहिए।
हर्ष बामल ने कहा कि यह प्रदेश में पहला मामला नहीं है जब भाजपा नेताओं ने अपनी दबंगई दिखाई है इससे पूर्व भी एक आईएएस महिला अधिकारी ने स्वयं को असुरक्षित बताया था वहीं कई अधिकारी, कर्मचारी भाजपा नेताओं के कोप का भाजन बन चुके हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के साथ ज्यादती व मनमानी करने से कभी पीछे नहीं हटी। भाजपा सरकार व उसके नेताओं का असली चेहरा अब जनता के सामने है और प्रदेश की जनता इस सरकार को सत्ता सौंपकर खुद को ठगा सा महसूस कर रही है।
हर्ष बामल ने इस घटना की निंदा करते हुए मांग उठाई कि भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में उनकी पार्टी का कोई अन्य नेता इस तरह की हिमाकत करने की कोशिश न कर सके और सरकारी अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान बचा रह सके। इस मौके पर हर्ष बामल के अलावा दिनेश कुण्डू, राजबीर नैन, अजीत दाहिमा, बलजीत सिंधु, युवा नेता नवीन मोर, विशाल शर्मा, श्याम व अभिषेक बूरा सहित युवा कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

आशा वर्करों ने नारेबाजी करके उठाई मांगे व समस्याएं

इंग्लिश प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में बीए प्रथम की टीम रही विजेता

Jeewan Aadhar Editor Desk

किलोमीटर स्कीम के तहत ओपन टेंडर ने खोली सरकार के घोटाले की पोल : किरमारा