यमुनानगर

कूलर बना बच्चे की मौत का कारण—जानें विस्तृत रिपोर्ट

यमुनानगर,
रादौर के गांव अमलोहा में कूलर बच्चे की दर्दनाक मौत का कारण बन गया। जानकारी के मुताबिक, बीती रात करंट लगने से 11 वर्षीय के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के समय मृतक रूपांश घर पर अकेला था और चलते कूलर से पानी निकाल रहा था। इसी दौरान कूलर में करंट आ गया और बच्चा चपेट में आ गया। करंट इतना जोरदार था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई ।

जानकारी मुताबिक जब मृतक रूपांश के परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बच्चे को जमीन पर बेहोश पड़े पाया। इसके बाद परिजन बच्चे को इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल रादौर में लेकर पंहुचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृतक घोषित कर दिया। मृतक रूपांश नौवीं कक्षा का छात्र था, जो पास के गांव चमरोड़ी के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। अचानक हुई बच्चे की मौत से गांव में मातम का माहौल है।

Related posts

22 दिसंबर से 25 दिसंबर के दौरान पटनासाहिब के लिए चलेगी स्पेशल रेलगाड़ी—मनोहर लाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

नाबालिग से तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, मां और मामी ने दिया साथ..तीनों पर मामला दर्ज

झगड़ा पति—पत्नी का..मौत तीसरे की, जानें पूरा मामला