हिसार

दड़ौली के युवक की 9वीं रिपोर्ट आई नेगेटिव

आदमपुर (अग्रवाल)
गाजियाबाद से लौटे गांव दड़ौली निवासी युवक की रविवार शाम को 9वीं रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शनिवार को युवक का सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट रविवार शाम को नेगेटिव आई है। इससे पहले 8 रिपोर्ट में से युवक की 6 रिपोर्ट पॉजिटिव और 2 रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। 9वीं रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद युवक व उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है।

गाजियाबाद में से 23 अप्रैल को लौटे युवक की 25 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अग्रोहा मैडीकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। इसके बाद 30 अप्रैल को दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव, 6 मई को तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव, 10 मई का चौथी रिपोर्ट नेगेटिव, 12 मई को 5वीं रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद 15 मई को युवक की छठी रिपोर्ट वीक पॉजिटिव आई थी। 16 मई को 7वीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 17 मई को एच.आई.वी. और हैपेटाइटिस बी. व सी. की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। 21 मई को युवक की 8वीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र भेजकर जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। युवक ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ है और बीमारी के कोई लक्षण नही है।

Related posts

महामारी की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्री राधेकृष्ण बड़ा मंदिर में 1 मार्च को मनाया जाएगा भव्य फाल्गुन महोत्सव : राहुल शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

वापस आने के भावभरे निमंत्रण और मानवीय भावनाओं से ओतप्रोत होकर विदा हुए प्रवासी श्रमिक