हिसार

कोरोना में आमजन को जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण चला रहा विशेष अभियान

हिसार,
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा कोरोना संकट के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ आमजन को कोराना संकट में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अनमोल सिंह नायर ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान सरकार द्वारा आमजन के लिए बचाव उपाय, गाइडलाइंस व गरीब-जरूरतमंद परिवारों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं के बारे में जरूरतमंद परिवारों को जागरूक करने के लिए प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं व पीएलवी द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि उन्हें इन योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि आमजन को इन योजनाओं की जानकारी लेकर इनका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।

Related posts

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भिवानी रोहिला स्कूल में निकाली रैली

कला..शिक्षा..संस्कृति और संस्कार का अर्थ बना मदर्स प्राइड स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में छत से गिरने पर अधेड़ की मौत